UP News: गोंडा (Gonda) के नवाबगंज क्षेत्र के एक कस्बे में सोमवार को जोरदार धमाके (Blast) के साथ एक मकान ढह (House Collapsed) गया. इस घटना में मां-बेटे दब गए. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला लेकिन महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसे पहले नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान यह धमाका हुआ है.


आतिशबाजी से धमाका होने की भी आशंका


हालांकि ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि मकान में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि किचन के पास धमाका हुआ है जिसमें एक की मौत हुई है. एक घायल को लखनऊ भेजा गया है जिनके घर पर धमाका हुआ है उन्होंने पटाखे की बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था.  इनके घर में विस्फोटक पदार्थ हो सकता है. मामले की जांच से ही इसका पता चलेगा.


सुबह-सुबह हुआ हादसा


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि थाना नवाबगंज को सोमवार सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि नवाबगंज संचारी मोहल्ला में एक धमाका हुआ है. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. मलबे से मां-बेटे को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.  बेटे इब्राहम को लखनऊ रेफर किया गया है जबकि खैरुल निशा की मौत हो गई. घटना के वक्त घर में इन दोनों के अलावा कोई और नहीं था. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार ने पटाखा के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. घर में पटाखा होने की भी संभावना है.

 

ये भी पढ़ें -