UP News: गोंडा (Gonda) के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जहां पर एक 40 वर्षीय युवक ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बंदूक को कब्जे में ले लिया. खुदकुशी करने वाला शख्स पूर्व प्रधान (Former Village Pradhan) का बेटा था. उसने किस वजह से खुदकुशी की, इसका पता लगाया जा रहा है.
खाना खाने के बाद मारी खुद को गोली
परसपुर थाना क्षेत्र के रूबी पुरवा किशनपुर कला गांव में पूर्व प्रधान धनलाल मिश्रा के बेटे संतोष मिश्रा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. खाना खाने के बाद सभी लोग कमरे में सो रहे थे. संतोष बरामदे में सो रहा था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. परिवार के अन्य सदस्य भी बरामदे की तरफ दौड़े तो वहां पर देखा तो बेटे ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को मौके पर 12 खोखा और एक लाइसेंसी बंदूक बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानून कार्रवाई में जुटी हुई है.
Sapna Choudhary News: फिर बढ़ी सपना चौधरी की मुश्किलें, जल्द गिरफ्तार कर सकती है यूपी पुलिस, जानिए- पूरा मामला
वही पूरे मामले पर कर्नलगंज के क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि थाना परसपुर जनपद गोंडा अंतर्गत गांव रूबी पुरवा किशनपुर कला में एक व्यक्ति द्वारा अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की जानकारी मिली है. तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक का नाम संतोष मिश्रा और उसकी उम्र लगभग 40 साल है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय फील्ड यूनिट द्वारा मामले की जांच की जा रही है
ये भी पढ़ें -
Sultanpur: युवक का अपहरण कर मांगी 4 लाख की फिरौती, पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार