Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. गोंडा के कटरा बाजार इलाके के अंतर्गत माधवपुर-दुबहा मार्ग पर बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दो बाइकों से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया. जानकारी के मुताबिक, मौके पर ही एक पुरुष और महिला की मौत हो गई.
वहीं, एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों को इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोंडा पुलिस ने हादसे में शामिल बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस सड़क हादसे मामले में जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: 4 महीने बाद बदल गई इंटर में यूपी की टॉपर, बहन को पीछे छोड़ दिव्या ने किया टॉप
मृतका के परिवार से हैं दोनों घायल
जानकारी के मुताबिक, माधवपुर निवासी 50 वर्षीय सरजू प्रसाद शुक्ला एक बाइक पर सवाल होकर कटरा बाजार से कर्नलगंज जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर कर्नलगंज निवासी आवेश (उम्र 45 साल), 45 वर्षीय सम्मो और सोनी (उम्र 16 साल) सवार थे. उनके सामने से एक बोलेरो तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसपर ड्राइवर अपना कंट्रोल खो चुका था. कार ने दोनों की बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि चारों बाइक सवार कार के टायर के नीचे आ गए.
इस हादसे में सरजू प्रसाद शुक्ला औ सम्मो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आवेश और सोनी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दो जनों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच में पाया गया है कि घायल दोनों व्यक्ति मृतका सम्मो के परिवार से हैं और सभी बाइक पर सवार होकर ट्रिपलिंग करके कर्नलगंज जा रहे थे.