Gonda News: गोंडा में सपा चेयरमैन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मकान और दुकान को किया सील
UP News: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर शत्रु संपत्ति की जमीन को खाली कराने की मांग की गई थी. कोर्ट ने शत्रु संपत्ति को खाली कराकर जिला प्रशासन को कब्जे में लेने का निर्देश दिया था.
UP News: गोंडा जिला प्रशासन ने सपा चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेशकीमती शत्रु संपत्ति पर बने अवैध मकान और दुकान को सील कर बेदखली का नोटिस चस्पा किया है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जाधारों में हड़कंप मचा हुआ है. सपा चेयरमैन उजमा राशिद का डेढ़ दशकों से चौक बाजार स्थित शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा था. दलबल के साथ तहसील और पुलिस प्रशासन ने नगरपालिका चेयरमैन और परिजनों की मौजूदगी में मकान संख्या 15 और दुकान संख्या 16 को सील कर कब्जे में ले लिया. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उजमा राशिद नगर में शत्रु सम्पत्ति की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर आवास के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. काफी दिनों से खाली कराने का आदेश पेंडिंग था. कल तहसील प्रशासन ने शत्रु संपत्ति की जमीन से बेदखली का नोटिस चस्पा कर कब्जे में ले लिया.
हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने का दिया था निर्देश
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर शत्रु संपत्ति की जमीन को खाली कराने की मांग की गई थी. दिसंबर 2022 में याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति को खाली कराकर जिला प्रशासन को कब्जे में लेने का निर्देश दिया था. नगर पालिका चुनाव के समय सपा चेयरमैन शत्रु संपत्ति पर बनाए गए मकान से चुनाव कार्यालय का संचालन कर रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी के विरोध पर जिला प्रशासन ने चुनाव कार्यालय को हटवा दिया. लेकिन मकान- दुकान को सील करने के बावजूद कब्जे में नहीं लिया. जानकारी होने पर डीएम नेहा शर्मा ने सदर तहसील प्रशासन को तत्काल शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से बनाए गए मकान और दुकान को खाली कराकर कब्जे में लेने का निर्देश दिया.
सपा चेयरमैन के मकान और दुकान पर बेदखली का नोटिस
डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार नगर कोतवाली पुलिस के साथ चौक बाजार पहुंचे. उन्होंने सपा चेयरमैन उजमा राशिद के शत्रु संपत्ति पर बनाए मकान और दुकान को खाली कराकर कब्जे में लिया. डीएम के आदेश पर गोंडा सदर तहसील प्रशासन की कार्रवाई से जिले के अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत एक शत्रु संपत्ति का मामला काफी दिनों से पेंडिंग चल रहा था. स्थानीय तहसील प्रशासन ने कल राज्य सरकार के पक्ष में कब्जा वापस लिया है. बेदखली के आदेश का पालन कराना तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर कराया है. बेशकीमती जमीन शहर के बीचोबीच स्थित है. शत्रु संपत्ति की जमीन पर काफी समय से अवैध कब्जा को खाली कराने की कार्रवाई की गई है.