होली का पर्व नजदीक आते ही सक्रिय हुए मिलावटखोर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने उठाए बड़े कदम
यूपी के गोंडा जिले में खाद्य सुरक्षा की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में अब तक छापेमारी और निरीक्षण के दौरान 7 नमूने लिए गए हैं.
गोंडा: होली के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. मिलावटी मिठाइयों को बाजार में खपाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग का दावा है कि पर्व में आम लोगों को बिना मिलावट के सामान बाजार में उपलब्ध होगा. खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी ने तहसील स्तर पर टीम गठित की है. टीम मिठाई और बेसन चिप्स के सैंपल जांच के लिए भेज रही है. खाद्य सुरक्षा की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में अब तक छापेमारी और निरीक्षण के दौरान 7 नमूने लिए गए हैं.
मिलावटखोरों को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा मिलावटखोरों की सक्रियता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग पहले ही चौकन्ना हो गया है. लोगों की सूचना पर भी कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने 7 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. विभाग के अधिकारी विनय कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार मार्केट में मिलावटखोरों को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा. लगातार सूचना पर कार्रवाई की जा रही है.
जारी रहेगी कार्रवाई विनय कुमार का कहना है कि ग्राहक सस्ती मिठाइयों को ना खरीदें. सस्ती मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं. जहां तक हो सके कलर लेस चिप्स और पापड़ का उपयोग करें. अभी कार्रवाई शुरू की गई है और आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: