Gonda News Today: गोंडा में रिश्वत खोरी की शिकायत पर मिलने पर एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी की पहचान विजय कुमार की रुप में हुई है. 


आरोपी अधिकारी विजय कुमार इंटरलॉकिंग पेमेंट के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहा था. इसके बाद पीड़ित ग्राम प्रधान ने एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद गोंडा एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन टीम आरोपी को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में लाकर पूछताछ कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है. 


ग्राम प्रधान से मांग रहा था रिश्वत 
गोंडा जिले में एंटी करप्शन टीम और देवीपाटन मंडल गोंडा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खरहाटिया ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ग्राम प्रधान मनीष वर्मा ने इंटरलॉकिंग का कार्य कराया था, जिसके लिए 2 लाख रुपये की पेमेंट होनी थी. इस पेमेंट के बदले आरोपी विजय कुमार 10 रुपये की रिश्वत मांग कर रहा था. 


इसके बाद पीड़ित ग्राम प्रधान मनीष कुमार ने 30 दिसंबर को गोंडा एंटी करप्शन में लिखित में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी. आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया. गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान के साथ खैराठा कुंभ नगर के पीछे स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची. 


ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रधान मनीष कुमार ने आरोपी अधिकारी विजय कुमार को जैसे ही रिश्वत की रकम दी, इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को एंटी करप्शन की टीम पूछताछ के लिए गोंडा नगर कोतवाली ले आई.
 
आरोपी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज
मौके पर शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान और गिरफ्तार आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मेडिकल कराकर जेल भेज दिया. इस कार्रवाई में गोंडा देवीपाटन मंडल एंटी करप्शन के प्रभारी धनंजय सिंह और उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय थी.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर बाबा रामदेव बोले- 'ऐसी बाते करना बिल्कुल...'