Gonda Firing: शादी वाले घर में फौजी 'गब्बर' ने की गोलियों की बरसात, महिला की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
UP News: वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलानेवाले आरोपी पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक ने घायलों का हालचाल जाना.
UP Crime News: गोंडा के छपिया क्षेत्र में मंगलवार को फौजी ने सात लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक महिला भांजे की शादी में शामिल होने महुली खोरी गांव आई थी. ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बन गया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोंडा जिला अस्पताल कर दिया. वारदात की सूचना पर छपिया थाने की पुलिस ने आरोपी फौजी गब्बर को हिरासत में ले लिया.
तिरपाल लगाने के विवाद में गोलियों की बरसात
आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की. बाबूराम जायसवाल के बेटे की आज बारात जानेवाली थी. शादी समारोह में दूर दराज से मेहमान आए हुए थे. बाबूराम जयसवाल ने मेहमानों को नहाने की व्यवस्था की थी. उन्होंने घर के पीछे एक तिरपाल लगाया था. सीताराम उर्फ गब्बर ने तिरपाल लगाने का विरोध किया. दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. आरोप है कि बाबूराम जायसवाल के साथ दुर्व्यवहार हुआ. गाली गलौज का विरोध करने पर फौजी गब्बर ने गोलियों की बरसात कर दी.
शादी में आई महिला की मौत, छह की हालत गंभीर
गोली लगने से मामी की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फौजी ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी गब्बर को हिरासत में ले लिया. गब्बर से पूछताछ की जा रही है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. महिला की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को लगाया गया है.
Agra Encounter: आगरा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को वाहन चोर गिरोह की थी तलाश