UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी (BJP) महिला मोर्चा की मंत्री और सभासद वंदना गुप्ता (Vandana Gupta) के कार्यालय पर हमला हुआ है. उनके कार्यालय पर पांच अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया. हलमावरों ने ईंट-पत्थर से ताला तोड़ दिया और कार्यालय तोड़ने की कोशिश करने लगे. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वंदना गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी हमलावर नशे में थे.


वंदना गुप्ता ने अपनी तहरीर में कहा कि पटेल नगर निवासी विष्णु चौधरी निवासी पटेल ने चार साथियों के साथ मिलकर कार्यालय पर ईंट व  पत्थरों हमला कर उसके ताले को तोड़ दिया. उन्होंने फिर कार्यालय तोड़ने का भी प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. हमलावर हुंडई कार से आए थे. इन हमलावरों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.


UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में किया 'राहुल गांधी' का जिक्र तो हंसने लगे CM योगी, जानिए- क्या है मामला


जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बीजेपी सभासद वंदना गुप्ता पुलिस के पास तहरीर देने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस से अपील की कि वे उनके परिवार और कार्यालय की रक्षा करें. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें -


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक