Gonda News: गोंडा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक युवक की खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है. 28 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव नगर ग्रांट के लवटनवा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय अमित कुमार वर्मा अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में गन्ने की छिलाई करवा करके मजदूरों से गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड करवा रहे थे. खेत में काम करते ही अचानक 5:30 बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरी और जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी अमित कुमार वर्मा के पिता आत्माराम वर्मा को दी. जिस पर आत्माराम वर्मा ने तत्काल खोडारे पुलिस को फोन करके पूरे मामले की सूचना दी. 


पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच की जा रही है. वहीं, खोडारे थाना अध्यक्ष मनोज पाठक ने स्थानीय लेखपाल को पूरे मामले की सूचना दी. लेखपाल ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाते हुए आर्थिक सहायता के लिए मनकापुर तहसील प्रशासन को भेजा है. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि होने पर 400000 की आर्थिक सहायता देने की है. 


वहीं पूरे मामले में खोडारे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से केशव नगर ग्रांट गांव के रहने वाले 28 वर्ष से अमित कुमार वर्मा की मौत हो गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और राजस्व विभाग की टीम के रिपोर्ट के आधार पर आपदा राहत कोष से निर्धारित धनराशि मृतक के परिवार को दी जाएगी. इधर घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी मृतक को देखने के लिए आ रहे थे.


ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में बारिश की वजह से टला बड़ा हादसा, बिजली के खंबे टकराया गन्ने से लोड ट्रक, बाल-बाल बचे लोग