UP News: रेकी के बाद हेलमेट पहनकर बैंक में पहुंचा बदमाश, फिल्मी स्टाइल में की लाखों रुपये की लूट
Gonda Bank Loot: पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी हुई है. बदमाशों ने 8 लाख से अधिक की लूट की है, पॉश इलाके में हुई इस लूट से पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
Gonda News: गोंडा में कोतवाली नगर क्षेत्र के पंतनगर प्रथमा ग्रामीण बैंक में उसे समय हडकंप मच गया जब करीब 12 बजे एक अज्ञात बाइक बदमाश बैंक में पहुंचा. इस बदमाश ने 25 मिनट तक रेकी करने के बाद फिल्मी स्टाइल में बैंक कैशियर के गले में हंसिया लगाकर अपने झोले में कैश डलवाया और वहां से भाग गया. इस घटना की सूचना होने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और बैंक कर्मियों से पूछताछ की.
इसके साथ ही पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी हुई है. बदमाशों ने 8 लाख 53000 की लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिस तरीके से पॉश इलाके में घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना होने के बाद देवीपाटन मंडल के डीआईजी पुलिस अधीक्षक के साथ बाहरी पुलिस फोर्स जांच में जुटी हुई है.
लूट के बाद सर्विलांस और SOG टीम के साथ घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पड़ोसी जनपदों को भी जानकारी दी गई है. इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है कि थाना कोतवाली पुलिस आज शुक्रवार करीब 12:15 पर यह सूचना मिली थाना नगर क्षेत्र स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक में एक अज्ञात व्यक्ति जो हेलमेट लगाए हुए था उसने लूट की है. बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया है वह करीब 15 से 20 मिनट से बैंक में मौजूद था, उसने देखा कि सभी लोग चले गए हैं और बैंक में एकांत है वह मौका पाकर हाथ में हंसिया लेकर कैशियर के पास आया.
इसके बाद कैशियर को हंसिया दिखाकर वहां से कैश अपने झोले में डलवा लिया और बाहर निकाल कर बाइक पर अकेला ही वहां से फरार हो गया. इस सूचना पर तत्काल पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर इलाके में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह बैंक लेन-देन हो रहा था, तभी 11.30 बजे के करीब एक युवक हेलमेट लगाकर बैंक के भीतर घुसा और वह सीधे कैशियर के पास पहुंच गया. कैशियर श्वेता गौड़ ने युवक से हेलमेट हटाने के लिए कहा कि लेकिन उसने हेलमेट हटाने के बजाय कैशियर के गर्दन पर हंसिया रख दिया और कैरियर के पास रखा रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गया. शहर के सबसे वीआईपी इलाके में हुई लूट की इस सनसनीखेज वारदात से जिले में हड़कंप मचा गया.