UP News: गोंडा में जिला बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई से टीचरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस महीने अब तक 35 से ज्यादा टीचरों पर कार्रवाई हुई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोकते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. टीचर स्कूलों के निरीक्षण में गायब पाए गए थे. स्कूलों से गायब रहने वाले टीचरों की सूची तैयार की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप को शिकायत मिल रही थी कि टीचर स्कूलों में समय से नहीं पहुंचते हैं.


स्कूल से गायब रहने पर भी हो जाता है हस्ताक्षर


दिलचस्प बात है कि स्कूलों से गायब रहने पर भी टीचरों की हाजिरी लगा दी जाती है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण का फैसला लिया. निरीक्षण के क्रम में स्कूलों से अनुपस्थित पाए गए टीचरों की सूची तैयार करवाई. उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों से गायब रहने वाले टीचरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. सूची मिलने के बाद आगे भी बेसिक शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा.


35 टीचरों का वेतन रोके जाने का आदेश जारी


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस महीने अब तक लगभग 35 टीचरों का वेतन रोका गया है. अलग-अलग ब्लॉकों में निरीक्षण के दौरान गैर मौजूद रहनेवाले टीचरों का डेटा प्रेरणा पोर्टल से निकालने के बाद कार्रवाई की जाती है. 35 टीचर स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे,  इसलिए वेतन रोकने का फैसला लिया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई टीचरों में चर्चा का विषय बन गई है. टीचर समय से स्कूल पहुंचने लगे हैं और छुट्टी होने तक पूरा समय देने लगे हैं. 


UP Politics: निकाय चुनाव जीतने के बावजदू BJP की चुनौती बरकरार, मिशन 2024 की राह नहीं होगी आसान, जानिए कैसे