Lok Sabha Election 2024: गोंडा में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. गोंडा और कैसरगंज लोकसभा पर बीते 26 अप्रैल से आगामी 3 में तक नामांकन प्रक्रिया होगी. गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कीर्ति वर्धन सिंह ने 30 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा लोकसभा सीट से दो बार से लगातार भाजपा से जीतकर सांसद बने हैं और बीजेपी ने तीसरी बार इन पर भरोसा जताया है. गोंडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से भी कीर्तिवर्धन सिंह सांसद रह चुके है.
गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किया था. गोंडा लोकसभा सीट से दो बार से लगातार जीत हासिल कर सांसद रह चुके है.बीजेपी ने तीसरी बार कीर्तिवर्धन सिंह पर भरोसा जताया है. 26 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं भाजपा प्रत्याशी,बीएमडब्ल्यू कार,पावर्ड हंग ग्लाइडर सहित 6 महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. वहीं एक करोड़ 19 लाख रुपए का एचडीएफसी बैंक का उन पर लोन है.
बीजेपी ने बनाया तीसरी बार बनाया उम्मीदवार
कीर्तिवर्धन सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिताजी कुंवर आनंद सिंह कांग्रेस के पुराने कद्दावर नेता रह चुके है. गोंडा लोकसभा सीट से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को एक बार फिर से तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है. इनको भी राजनीति विरासत में मिली है कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पिता पूर्व कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह सपा सरकार में पूर्व कृषि मंत्री थे. 2019 लोकसभा के चुनाव में कीर्ति वर्धन सिंह ने 508190 वोट पाकर विनोद कुमार सिंह को 166360 मतों से हरा करके विजय हासिल की थी.
भाजपा प्रत्याशी के पास जमीन तो पत्नी के पास है जेवर
बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पास 7 लाख 30 हजार रुपए 100 ग्राम सोना भी इनके पास है. भाजपा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पास 17. 2625 एकड़, तो वही पत्नी के पास 10.800 एकड़ भूमि है बेटे के नाम एक भी एकड़ भूमि नहीं है. वहीं उनकी पत्नी मधुश्री सिंह के पास 1 करोड़ 86 लाख रुपए का 2 किलोग्राम सोना, दो राइफल भी है. है. और बेटे जयवर्धन सिंह के पास 58 लाख 40 हजार रुपए का 800 ग्राम सोना है.
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तीन मुकदमे
गोंडा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ जिले के मनकापुर थाने में गाली गलौज मारपीट और अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर कब्जा करने को लेकर के एक मुकदमा इसी वर्ष 2024 में दर्ज हुआ है. तो वही एक मुकदमा 2002 में भी बीजेपी सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ था जिसमें 2002 में ही अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है. साथ ही इसी अप्रैल के महीने में ही जिले के छपिया थाने में आचार संहिता और धारा- 144 उल्लंघन को लेकर के मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें: अमेठी में उम्मीदवार घोषित नहीं होने पर कांग्रेस नेता नाराज, आत्महत्या की कोशिश की