Gonda News: गोंडा (Gonda) में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री सहित जिले के विधायकों ने पुस्तक का विमोचन कर सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई.


इस मौके पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म होने के बाद किए गए ट्वीट पर कहा कि उनको कोई कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है, उनकी आवाज उठाने पर कोई बयान नहीं है हमारे देश के अंदर लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबको अधिकार है, उनको भी अधिकार है. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि हर आदमी अपना स्वतंत्र विचार रख सकता है. अरविंद केजरीवाल भी एक सुने हुए मुख्यमंत्री हैं. आज उनके दो से तीन सहयोगी जेल की यात्रा पर है. इस समय वो भारतीय जनता पार्टी से काफी नाराज हैं हो सकता है कि उनकी भी यात्रा बन जाए इसीलिए शायद उन्होंने अपने पास कोई भी भाग नहीं लिया है कि कहीं उनकी भी यात्रा ना बन जाए. वो दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने का काम करते हैं.


राहुल गांधी को लेकर दिया ये बयान
राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान पर बृजभूषण शरण ने कहा कि इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक स्टैंड है और बाहर जाकर उन्होंने देश की छवि को जो बदनाम करने की कोशिश की है. इसके लिए उनको माफी मांगने के लिए कहा गया है इसीलिए संसद में गतिरोध भी है लेकिन यह जो सजा उनको हुई है यह पीएम मोदी के कारण नहीं हुई है या भारतीय जनता पार्टी के कारण नहीं हुई है उनके बयान के कारण हुई है. 


इसी के साथ बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव द्वारा राजनीति में अगवा बनने को लेकर लोगों द्वारा दिए जा रहे बयान पर कहा कि राजनीति में अगवा बने मुझे कोई दिक्कत नहीं है.राजनीति में रहकर कोई अगवा बनना चाहता है, प्रधानमंत्री बनना चाहता है गृहमंत्री बनना चाहता है हम नहीं रोक सकते हैं भगवान करे उस लायक हो आगे बढ़े.


कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बिल फाड़ा था. शायद यही बिल का प्रावधान था कि 3 साल तक सजा होने पर सदस्यता ना दी जाए शायद इसी प्रकार का कोई बिल था लेकिन उन्होंने अपने ही सरकार में अपने ही प्रधानमंत्री के अध्यादेश को फाड़ दिया था.


यह भी पढ़ें:-


Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा