UP Politics: कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) से पूरे देश की भलाई हो सकती है. कॉमन सिविल कोड लागू करने का समय अब आ गया है. देशवासियों की बहुत पुरानी मांग है. केंद्र सरकार कॉमन सिविल कोड के समर्थन में है. ये कहना है गोंडा (Gonda) सदर सीट से बीजेपी (BJP) विधायक प्रतीक भूषण सिंह (MLA Prateek Bhushan Singh) का. प्रतीक भूषण पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर (9 Years of PM Narendra Modi Government) बीजेपी सरकार की गोंडा में उपलब्धियां गिनाने पहुंचे थे.
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या बोले बीजेपी विधायक?
मीडिया से बातचीत में बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र संविधान के अनुच्छेद 15 में भी है. उन्होंने दावा किया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए समानता आने से देशवासियों को भविष्य में बहुत फायदा होगा. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलने पर संजय राउत के बयान को विधायक प्रतीक भूषण ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम किया. एक दिन सबका गायब हो जाएगा. नाम का कोई मतलब नहीं है.
'अखिलेश यादव का एजेंडा पब्लिक को नहीं स्वीकार'
प्रतीक भूषण सिंह ने आरोप लगाया कि संजय राउत राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. बीजेपी के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विधायक ने टिप्पणी की. प्रतीक भूषण ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है. बाकी सारी पार्टियां अभी सिर्फ चर्चा और पर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत को लेकर किए गए दावे पर उन्होंने कहा अखिलेश यादव की दाल दाल नहीं गलेगी. पिछली बार से ज्यादा बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. रोडवेज बस को लेकर किए गए अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वीडियो शूट करने का अलग अंदाज है. अखिलेश यादव का एजेंडा पब्लिक स्वीकार नहीं कर रही है.