UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए गोंडा में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं गोंडा के चुनाव में भी पाकिस्तान और जिन्ना की एंट्री हो गई है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद आज भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.


अखिलेश पाकिस्तान पर बोलने से बचते हैं-सांसद
चीन को दुश्मन नंबर वन बताने और पाकिस्तान का बचाव करने के अखिलेश के बयान पर बृजभूषण ने कहा कि अखिलेश डर गए हैं और उनकी हवा निकल गई है. मुसलमान नाराज न हों जाएं इसलिए अखिलेश यादव पाकिस्तान पर बोलने से बच रहे हैं. अखिलेश को देश की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की चिंता है. सपने में कृष्ण भगवान के आने वाले अखिलेश के बयान पर भी सांसद ने तंज कसा और कहा कि अखिलेश के सपने में श्रीकृष्ण का आना बीजेपी की वैचारिक विजय है. 


सांसद ने कहा, अखिलेश के पिता ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी. जिन्हे मंदिर जाने से परहेज था, टीका लगाने से परहेज था वे आज मंदिर की बात कर रहे हैं. आज उनके सपने में अगर भगवान राम आ रहे हैं कृष्ण आ रहे हैं. अब अखिलेश भी भगवान की शरण में हैं.


300 के लक्ष्य को पार करेंगे-सांसद
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला बोला. सांसद ने कहा कि जो जिन्ना की विचारधारा है वह आज भी देश में जिंदा है. इसी विचारधारा के लोग यह नारा लगाते हैं कि अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है लेकिन अब जमाना बदल चुका है. अब देश में मोदी की सरकार है. प्रदेश में योगी की सरकार है. अब घर में घुसकर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा. 


बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहा है लेकिन इसकी चर्चा पाकिस्तान में है कि योगी को कैसे हराया जाए. अब यह चुनाव बहुत आगे निकल चुका है. अब जनता चुनाव लड़ रही है. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि चुनाव में बीजेपी अपने 300 के लक्ष्य को पार करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: इस दिन गोरखपुर में अपना नामांकन भरेंगे सीएम योगी, जानिए- क्या है पूरा कार्यक्रम?