Gonda News: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत पड़ गई है. पिछले दिनों बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की टीम पर सवाल उठाते हुए 'एक्सपायर किट' का वीडियो जारी किया था. कैसरगंज से बीजेपी सांसद ने कहा कि बजरंग पूनिया का खेल खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाकर बजरंग पूनिया हीरो बनना चाहते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के फैसले से हो रहा है.
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हमला
उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद सूचना विश्व कुश्ती संघ को भेज दी जाएगी. बता दें कि बेलसर ब्लॉक के जगदंबा शरण सिंह महाविद्यालय में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने दीप जलाकर कार्य्रकम का शुभारंभ किया. उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
'कांग्रेसी टुकड़े- टुकड़े गैंग से प्रेरणा लेते हैं'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी अब टुकड़े-टुकड़े गैंग से प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नारों का भी इस्तेमाल करते हैं. संसद में सुरक्षा की चूक को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एक प्लेटफॉर्म पर आने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. लोकसभा में कूदनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है. आरोपियों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के पीछे और लोग हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए दिए गए नारे पर बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के हालिया नतीजे सबके सामने हैं.