Gonda: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, कहा- 'खुद को गरीबों का नेता कहते हैं उनको...'
Gonda News: उन्होंने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं बजरंग पूनिया बीत चुके पहलवान हैं. ट्रायल्स के बिना डायरेक्ट एशियन गेम्स में सिलेक्शन होना गलत है. एक नई परंपरा की शुरुआत है.
UP Politics: गोंडा (Gonda) में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर हमला बोला. उन्होंने शिव द्रोही और गरीबों का द्रोही बताते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य खुद को गरीबों का नेता कहते हैं. उनको पता होना चाहिए भगवान शिव कमजोर लोगों के देवता थे. कमजोर लोगों के पक्ष में भगवान शिव खड़े होते थे. स्वामी प्रसाद मौर्य को मालूम होना चाहिए कि भगवान शिव बहुत बड़े वैज्ञानिक थे.
बजरंग-दीपक पूनिया को ट्रायल्स में छूट मिलने पर बीजेपी सांसद नाराज
भगवान राम ने खुद कहा है कि शिव का द्रोही हमारा द्रोही है. बीजेपी सांसद ने बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया को ट्रायल्स में छूट मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं बजरंग पूनिया बीत चुके पहलवान हैं. ट्रायल्स के बिना डायरेक्ट एशियन गेम्स में सिलेक्शन होना गलत है. एक नई परंपरा पड़ रही है.
आज बजरंग पूनिया को हराने के लिए एक नहीं कम से कम 10 पहलवान देश में मौजूद हैं. ट्रायल्स में भाग न लिए जाने की वजह वही बता सकते हैं. लेकिन मैंने पहले कहा था बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हारने के लिए 10-10 खिलाड़ी हरियाणा में बैठे हैं.
चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का शिवशक्ति नामकरण पर कांग्रेस को घेरा
चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का शिवशक्ति नामकरण किए जाने पर बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि सर्वशक्तिमान भगवान शिव के नाम पर लैंडिंग प्वाइंट का नाम रखा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को पीएम मोदी को बधाई देने की नसीहत दी.
राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बताने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
उन्होंने शिव के अपमान को गरीबों का अपमान बताया. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बताने पर भी बीजेपी सांसद ने प्रतिक्रिया दी. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चिंता नीतीश कुमार को करनी चाहिए. हमारी पार्टी ने पहले कह दिया था ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी.
बीजेपी सांसद ने जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति की बैठक में ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क लगातार खराब हो रही है. सड़कों की मरम्मत और रखरखाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल की खराब ग्रामीण सड़कों के बारे में शासन को अवगत करा दिया है. ग्रामीण सड़कों की भी मरम्मत और रखरखाव पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.