UP News: गोंडा (Gonda) के कैसरगंज से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर मंच पर रोने लगे. सरयू डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में अयोध्या के साधु-संत भी बुलाए गए थे. बृजभूषण शरण सिंह साधु-संतों के बीच भावुक नजर आए. मंच पर मौजूद बीजेपी सांसद की आंखें नम हो गईं. एक साधु ने माइक पर गीत गाना शुरू किया. साधु के गाने पर बीजेपी सांसद रोने लगे. उनकी आंखों में आंसू झलक पड़े.


मंच पर बृजभूषण शरण सिंह की आंखों से निकले आंसू


मंच पर बीजेपी सांसद गमछे से आंसू पोंछते नजर आए. साधु-संतों की मंडली में बीजेपी सांसद पहले भी भावुक हो चुके हैं. जुलाई में उनके फूट-फूट कर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीजेपी सांसद एक नारी शक्ति के गीत पर भावुक होकर रोने लगे. गोंडा के तरबगंज स्थित विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया था. समारोह में बृजभूषण शरण सिंह के साथ मंच पर मौजूद महंत ने एक गीत गया. गीत सुनकर बीजेपी सांसद की आंखें भर आईं.






पहले भी बीजेपी सांसद के रोने का वीडियो हुआ है वायरल


बृजभूषण शरण सिंह को रोता देख पोता भी खुद पर काबू नहीं रख सका. उसने दादा को पास आकर दिलासा दिया. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण जमानत पर हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जुलाई को 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. सुनवाई के दौरान पीड़ितों की तरफ से पेश वकील ने बीजेपी सांसद को जमानत दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि सांसद राजनीतिक रूप से ताकतवर हैं और गवाहों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. जनवरी में बीजेपी सांसद के खिलाफ महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया था. 


Lok Sabha Election 2024: सपा की नई कार्यकारिणी से NDA गठबंधन में खलबली! अखिलेश यादव का दिखा PDA फॉर्मूला