UP News: गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (Gonda BJP MP Kirti Vardhan Singh) उर्फ राजा भैया बुरे फंस गए हैं. सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और दो पुलिस निरीक्षकों समेत 12 लोगों पर डकैती, मारपीट और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज हुआ है. गुरुद्वारे पर कब्जा, मारपीट और लूट मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस चुप्पी साधे बैठी रही. करीब 6 महीने से 88 साल की महिला गुरबचन कौर सांसद न्याय की लड़ाई लड़ रही थी.


बुरे फंसे गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह


कोर्ट का आदेश आने के 4 दिनों बाद मनकापुर कोतवाली में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. गुरबचन कौर ने बताया कि ससुर मोहर सिंह की तरफ से बनाए मोहल्ला भगत सिंह नगर के मकान में गुरुद्वारा भी है. 13 सितंबर 2023 को बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के गुर्गे तत्कालीन मनकापुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और अपराध निरीक्षक अरुण कुमार राय संग पहुंचे. उन्होंने कहा कि मकान खाली करने की धमकी दी. वजह पूछने पर बताया कि राजा भैया ने खरीद लिया है.


कोर्ट के आदेश पर डकैती का मुकदमा हुआ दर्ज


14 सितंबर को तहरीर के जरिए अपर पुलिस अधीक्षक को  सूचना दी गई. उन्होंने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को जांच का आदेश दिया. 15 सितंबर को निरीक्षक अरुण कुमार राय 15 पुलिसकर्मियों के साथ फिर पहुंचकर गुरुद्वारा खाली करने की धमकी देने लगे. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा था. गुरबचन कौर के परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. 18 जनवरी को एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. आदेश के 14 दिनों बाद पुलिस ने बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर मनकापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.


हाई प्रोफाईल मामले में पुलिस ने साधी थी चुप्पी


उन्होंने बताया कि बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह अभी संसद सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली गये हुए हैं. गोंडा आने के बाद पुलिस सांसद से पूछताछ कर सकती है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, सुधीर कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, कुलवंत कौर, जसविंदर सिंह उर्फ गोल्डी, महेंद्र पाल सिंह, अंग्रेज सिंह, सहदेव यादव, अमन यादव, इरफान खान, जीशान जिशु खान, रिजवान खान और 50- 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. 


UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का दिया निमंत्रण