गोंडा: नए तरीके से की जा रही है सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी, अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
गोंडा जिले के खाद्यान्न की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया है. वीडियो और फोटो में ट्रक से खाद्यान्न को निकालकर एक दुकान में रखा जा रहा है. अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
गोंडा: सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत हर घर को सरकारी अनाज मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने योजना संचालित की थी और लॉकडाउन के दौरान अब गरीबों को एक महीने में दो बार सरकारी खाद्यान्न का वितरण किया जाता है. लेकिन, खाद्यान्न माफिया सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने में पीछे नहीं है. अब उन्होंने कालाबाजारी करने का एक नया तरीका निकाला है जिसमें दुकानदारों से सेटिंग कर खाद्यान्नों से भरे ट्रक के ड्राइवर 2 -3 बोरियां रास्ते में उतारकर अपना धंधा चला रहे हैं.
सामने आया वीडियो ताजा मामला गोंडा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पंथ नगर का है जहां पर गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर सड़क किनारे खाद्यान्न की कालाबाजारी का वीडियो सामने आया है. वीडियो और फोटो में ट्रक से खाद्यान्न को निकालकर एक दुकान में रखा जा रहा है. एबीपी गंगा की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ट्रक से उतारे गए खाद्यान्न को दोबारा ट्रक में रखा जाने लगा. वहीं, ट्रक ड्राइवर का कहना है कि एक बोरी खाद्यान्न उतारा है और सभी ट्रक चालक दो-तीन तीन बोरियां रास्ते में उतार दिया करते हैं. मामले की जानकारी पूर्ति विभाग को हुई तो डिप्टी आरएमओ खाद्य वितरण के साथ वार्ता कर जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है.
होगी कार्रवाई जिला पूर्ति अधिकारी वीरेंद्र महान का कहना है पूरे मामले की जानकारी हुई है. अगर ऐसा हो रहा है तो किसी तरीके से न्याय संगत नहीं है. इस बारे में डिप्टी आरएमओ से भी वार्ता की जायेगी. पूर्ति निरीक्षकों से जांच करवाने के बाद कार्रवाई की जाएगी. जैसा वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि ट्रक से खाद्यान्न को बोरी उतारी जा रही है, पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: