Gonda Cylinder Blast: अयोध्या का पड़ोसी जिला गोंडा शुक्रवार को सीरियल धमाकों से दहल उठा. आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों की हड़कंप मच गया. करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूलियापुर के पास गैस सिलेंडर लदा ट्रक अचानक पलट गया. हादसा के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. रसोई गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे. एक साथ 30 से 40 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से हड़ंकप मच गया. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख लोग सहम गए. गैस सिलेंडर के अवशेष एक किलोमीटर दूर जाकर गांव में गिरे. तेज धमाके की आवाज होने पर लोगों ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने गोंडा लखनऊ हाईवे को बंद कराकर फायर ब्रिगेड को बुलाया.
सीरियल धमाकों से दहल उठा गोंडा
सड़क के दोनों ओर आवाजाही को बंद कराया गया. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत से दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझने से जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत की सांस ली. गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भभुआ इलाके में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.
गैस सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग
मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट भी हुआ है. घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पूछताछ में पता चला है कि सिलेंडर ट्रक पर लादकर लखनऊ से गोंडा के सूर्या गैस एजेंसी लाया जा रहा था. मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. पुलिस बलों की तैनाती कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. .