WFI Controversy: गोंडा पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पहलवानों के आंदोलन की आड़ में कांग्रेस थी. बता दें कि पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से शुक्रवार को कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की थी. बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ किसान नेताओं ने भी पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि कुश्ती खेलने या राजनीति करने पर फैसला पहलवानों को लेना है. उन्होंने पहलवानों के आंदोलन को राजनीति से प्ररित बताया. उन्होंने कहा कि आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं था. उन्होंने संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनने पर भी सफाई दी.
'महिला पहलवानों का आंदोलन राजनीति से था प्रेरित'
संजय सिंह को बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि 11 महीने पहले कुछ विवाद के कारण खेल की गतिविधि बंद हो गई थी. तब से लेकर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल नहीं हो पाया था. कैसरगंज सांसद मीडिया से बात कर रहे थे. साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने पर भी बीजेपी सांसद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की नकल उतारने वाले टीएमसी सांसद को मसखरा बताया. बीजेपी सांसद ने कल्याण बनर्जी के साथ नोकझोंक का जिक्र किया.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मिमिक्री करने की सही टाइमिंग नहीं थी. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से पहले कुश्ती का मुकाबला नहीं कराने पर खिलाड़ियों का एक साल बर्बाद हो जाएगा. खिलाड़ियों का साल बचाने के लिए जूनियर खिलाड़ियों का 29-30 दिसंबर को टूर्नामेंट कराया जाएगा. 27 दिसंबर से नंदी नगर में टीम आने लगेंगी. गौरतलब है कि संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष पर निर्वाचित हुए हैं. बृजभूषण शरण सिंह के करीबी का अध्यक्ष बनने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को खत लिखते हुए पद्मश्री सम्मान लौटाने की घोषणा की थी.