बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो महिलाएं घायल
पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर ने दो युवकों को रौंदते हुए हुए महिला को रौंदा, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत, सड़क के किनारे घर पर बैठी महिलाएं घायल.
![बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो महिलाएं घायल gonda Brij Bhushan Sharan Singh son Karan singh convoy met with an accident ann बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो महिलाएं घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/1ce1a7486771c243f4665e45ccdda5a11716962795040369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Bhushan Singh News: गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. तो वहीं एक महिलाएं घायल हैं. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी करनैलगंज और करनैलगंज कोतवाल द्वारा पूरे मामले की जांच करके फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
मुलायम सिंह यादव की जिक्र कर BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय ने सुनाया पुराना किस्सा, कही ये बात
सीता देवी भी हुईं घायल
दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुचते ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया.
सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुईं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की बाइक सवार मौत हो गई है फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)