(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दस्तावेजों में फेरबदल कर लिया सियासी लाभ, बीजेपी सरकार में मंत्री रमापति शास्त्री पर लगे गंभीर आरोप
Gonda: मंत्री रमापति शास्त्री पर दस्तावेजों में फेरबदल कर सियासी लाभ लेने का आरोप है. 2017 के चुनाव में मनकापुर विधानसभा से चुनाव जीत के बाद उन्हें बीजेपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री का पद मिला था.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी उठापटक जारी है. बीजेपी सरकार में समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री और गोंडा (Gonda) के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री (Ramapati Shastri) पर गंभीर आरोप लगे हैं. शास्त्री पर दस्तावेजों में फेरबदल कर सियासी लाभ लेने का आरोप लगा है. 2017 के चुनाव में मनकापुर विधानसभा से चुनाव जीत के बाद उन्हें बीजेपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री का पद मिला था.
सीएम से भी की गई शिकायत
आरोप है की रमापति शास्त्री की जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1947 है और राजनीतिक लाभ लेने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड में मूल जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1947 में बदलाव कर 15 अक्टूबर 1952 दर्शाया गया है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भी की गई है. क्षेत्रीय जनता की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसे की रिकवरी के साथ उचित कार्रवाई की जाए.
क्या बोले रमापति शास्त्री
वहीं, पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने सवालों का खंडन करते हुए कहा है कि ''मेरी जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1947 है जब-जब मैं चुनाव लड़ा हूं, जीता हूं वही दर्शाया गया है. आधार कार्ड और पैन कार्ड में मेरी जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1947 है, लोग क्या-कहां से निकाल लेते हैं हमें नहीं पता.''
ये भी पढ़ें: