Gonda: कुआनो नदी खतरे के निशान को पार, CM योगी ने इन 10 जिलों के DM को दिए अलर्ट रहने का निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के कुआनो नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने पर बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया, अयोध्या को निर्देश जारी किया है.
UP News: गोंडा (Gonda) में कुआनो नदी (Kuwano River) के खतरे के निशान (Danger Mark) को पार कर जाने के कारण इसके प्रवाह क्षेत्र के दायरे में आने वाले जिलों को अलर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबंधित जिले के जिलाधिकारियों, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं. यहां कुआनो नदीचंद्रदीप घाट (Chandradeep Ghat) पर कुआनो नदी के खतरे के निशान को पार कर गया है.
सीएम ने इन जिलों को भेजा निर्देश
सीएम योगी ने गोंडा, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया और अयोध्या जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए गांवों और शहरों में लोगों की सुरक्षा, बचाव और राहत के लिए व्यवस्थित इंतज़ाम कर लिए जाएं. यूपी में इस वक्त घाघरा, शारदा और राप्ती नदी उफान पर है जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. उधर, अयोध्या में लगातार बारिश होने की वजह से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है और इसके आगे और बढ़ने की आशंका जताई गई है.
इन इलाकों में है दहशत
वहीं, गोंडा में ही घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. लगातार नदी के जलस्तर में ऊपर नीचे होने के बाद नदी के किनारे बसे गांव के लोग डर के साए में जी रही हैं. घाघरा नदी का जलस्तर पहाड़ी पर लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ा है. जलस्तर बढ़ने की दूसरी वजह गिरजा- शारदा और सरयू बैराजों से छोड़ा गया पानी भी है. यहां से लगभग 4 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद घाघरा नदी उफान पर है. गोंडा के कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें -