Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में दलित (Dalit) उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां एक दलित महिला और उसके नाबालिग बेटे के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई है. आरोप है कि जिले के कल्लापुर सरायहर्रा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथी ने एक दलित महिला के साथ-साथ उसके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की. इसके अलावा जातिवादी गालियां भी दीं. दोनों आरोपियों की पहचान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि संतोष यादव और उनसके साथी संत कुमार यादव के रूप में हुई है.
16 अगस्त को पीड़ित महिला की बेटी ने गांव के ही स्वजातीय युवक विनेश कुमार से शादी कर ली थी. ये शादी दोनों परिवारों की सहमति से कोर्ट मैरिज के तहत हुई थी. हालांकि, लड़की की दादी इस शादी से नाखुश थी. कोर्ट मैरिज के बाद कल्लापुर सरायहर्रा गांव में उनके घर पर ताला लगा दिया गया था. गोंडा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शादी के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव और उनके साथी संत कुमार यादव ने पंचायत बुलाई, जिसमें पीड़ित महिला जयश्री और उसके नाबालिग बेटे को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे गए और मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे से मिले ये संकेत
महिला के परिवार को दी गई सुरक्षा
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला और उसके बेटे के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसपी आकाश तोमर ने कहा कि नवाबगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और 504 अपमान के साथ-साथ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तरफ से घर से ताला हटाने के बाद महिला अपने घर वापस आ गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.