Gonda News: गोंडा के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में उस समय हड़कंप मच गया. जब जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. एक पक्ष ने छत के ऊपर पथराव किया तो दूसरे पक्ष ने बंदूक से फायर झोंक दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाइसेंस बंदूक से फायरिंग करने वाले आरोपी मुस्तकीम गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में उस समय हड़कंप मच गया. जब रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने को लेकर के हफ़ीज़, सुभान व मुस्तकीम दोनों परिवारों के लोगों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट और पत्थर बाजी की घटना होने लगी. पत्थर बाजी की घटना के दौरान आरोपी मुस्तकीम ने अपने छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायरिंग किया गया है. फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के सर्वांगपुर मौजे में दो पक्षों में रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने की बात को लेकर के विवाद हुआ था और दोनों पक्षों के बीच पत्थर बाजी व मारपीट की घटना हुई थी. जिसको लेकर के मुस्तकीम द्वारा अपनी छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक के माध्यम से फायरिंग किया गया था जिसका वीडियो सामने आने के बाद आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लाइसेंस बंदूक को कब्जे में लेकर के पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इस वजह से हुआ विवाद
थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में दो पक्षों (हाफिज पुत्र शाह मोहम्मद व मुस्तकीम पुत्र अली नकी ) के मध्य रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने की बात को लेकर हुए झगड़े में मुस्तकीम द्वारा अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक के द्वारा फायर किया गया . सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है व घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में सर्राफा कारोबारी से लूट की कोशिश नाकाम, फिर बदमाशों के साथ हुआ ये हाल