Gonda News: गोंडा जिले के रहने वाले तीन युवक मुंबई में एक व्यापारी के यहां झाड़ू पोछा और रसोईया का काम करते थे. एक दिन व्यापारी अपने दोस्त की साल गिरह में शामिल होने के लिए गोवा गए थे. व्यापारी ने घर को नौकरों के भरोसे छोड़ रखा था लेकिन मालिक के घर से जाते ही तीनों नौकरों की नियत बदल गई. सभी ने मिलकर बेडरूम की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हीरा, सोने और चांदी के करोड़ों रुपए के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गोंडा पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है,


घटना के संबंध में बताया गया कि बीते 26 अप्रैल को फरियादी साहिल अनिल गोयल जोकि राजगीर अपार्टमेंट, 06 फ्लोर का रहने वाला है. उन्होंने थाना खार, वेस्ट मुम्बई पुलिस को सूचना दी थी कि मेरे घर पर तीन नौकर झाडू-पोछा, रसोइया का काम करते है. फरियादी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह 22 अप्रैल  2024 को अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्त के 25वीं शादी की सालगिरह मनाने गोवा गया था.  25 अप्रैल 2024 को जब मै अपने पत्नी के साथ घर वापस आया तो देखा तो उनके रूम में लगी लकड़ी की दोनों आलमारियाँ खुली हुई थीं और आभूषणों के खाली डिब्बे विस्तर पर पड़े हुए थे. जब अलमारी में देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें से 6-7 लाख रूपये नगद व सारे जेवरात सोने के हार, चूडियाँ, झुमके सहित डायमंड के आभूषणों की चोरी हो  गए हैं.


पुलिस ने बरामद किया चोरी का माल 
सूचना पर थाना खार  वेस्ट मुम्बई पुलिस ने निरंजन के विरूद्ध मामला दर्ज किया था. थाना खार पुलिस द्वारा विवेचना व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों का जनपद गोण्डा के थाना कटरा बाजार का होना पाया गया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गोण्डा पुलिस से संपर्क किया. महाराष्ट्र पुलिस, गोण्डा पुलिस और  सर्विलांस की सयुक्त टीम ने घटना का खुलासा कर दिया. पकड़े गए आरोपियों में निरंजन पुत्र रामा बहेलिया, रामचेलवा पुत्र मैकू पासवान और जयप्रकाश पुत्र हरिशंकर रस्तोगी का नाम शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे चोरी के 1,45,900 रुपये नकद और लगभग एक करोड़ से अधिक कीमत के जेवरात बरामद किये हैं.


ये भी पढे़ं: Haridwar News: प्रेमिका के परिजनों ने की प्रेमी के पिता की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस