Gonda News: गोंडा से दिल दहलाने वाली वारदात, मामूली विवाद पर बेटे ने ईंट से कुचलकर की सौतेली मां की हत्या
Gonda News: यूपी के गोंडा से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां के थाना कटरा बाजार क्षेत्र में सिसईजोगा इलाके में एक नशे में धुत एक शख्स ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी.
![Gonda News: गोंडा से दिल दहलाने वाली वारदात, मामूली विवाद पर बेटे ने ईंट से कुचलकर की सौतेली मां की हत्या Gonda crime news son killed his stepmother by brick ann Gonda News: गोंडा से दिल दहलाने वाली वारदात, मामूली विवाद पर बेटे ने ईंट से कुचलकर की सौतेली मां की हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/b4a777647f7a277ea110722d2d827647_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: यूपी के गोंडा से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां के थाना कटरा बाजार क्षेत्र में सिसईजोगा इलाके में एक नशे में धुत एक शख्स ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी. खबर के मुताबिक दोनों में मामूली सी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद इस युवक ने ईंट से कुचलकर सौतेली मां की हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शख्स ने की सौतेली मां की हत्या
क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के सिसईजोगा में उन्हें मारपीट का सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच में पता चला कि 25 साल के शिवाकांत बड़े बाबू नाम के आरोपी ने नशे की हालत में अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी है. महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद शिवाकांत में ईंट उठाकर महिला पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस मारपीट में महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)