Gonda Crime: गोंडा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर लड़की बेचने के फिराक में थे आरोपी
Gonda Crime News: गोंडा पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना इलाकों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोंडा पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्रों से 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खरगूपुर थाना क्षेत्र के 2 लोग एक लड़की को धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर लड़की की बिक्री करने वाले थे इसमें पुलिस ने कार्रवाई की है तो वहीं कोतवाली नगर में एक आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर बिक्री करने वाला था जिसमें पीड़ित की बहन की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो कुल मिलाकर गोंडा पुलिस ने हुमन ट्रैफिकिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा लड़की को शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन कराने के दो वांछित अभियुक्तों, साकिर खान और जाकिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त अभियुक्तो ने थाना खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाले एक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कर भगा ले गए थे तथा धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे.
वहीं दूसरी ओर कोतवाली नगर पुलिस ने भी लड़की को बिक्री करने के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी अभियुक्त-रेहान उर्फ सहबान को गिरफ्तार कर लिया गया. जनपद लखनऊ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लाया था और जनपद गोंडा में रह रहा था और लड़की को कही बेचने की फिराक में था. जिसके संबंध में पीड़िता की बहन द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर कोतवाली नगर में पिछले 24 घंटे में दो लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर गिरफ्तार किया है. पहला मामला कोतवाली नगर का है इसमें रेहान नाम के शादीशुदा व्यक्ति जो एक 17 वर्षीय बालिका को लखनऊ से भगा लाया था और यहां पर पैसे लेकर किसी और को देने जा रहा था.
पुलिस को सूचना मिला जिस पर पीड़ित बालिका को बरामद कर लिया गया, परिजनों को बुलाकर उन्हें दिया जा रहा है, और रेहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, दूसरा प्रकरण खरगूपुर का जिसमें एक बालिका को साकिर नाम का युवक उसको बहला फुसलाकर अपने अपने झांसे में लेकर उसका धर्म परिवर्तन करके शादी का झांसा दिए हुए था, उसमें भी साक्ष्य संकलन किए गए जिस पर साकिर और उसके भाई जाकिर को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है, दोनों प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एंगल था तो हमारे जनपद की जो एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट है उसके द्वारा भी जांच की जा रही है इन दोनों प्रकरणों में जो भी विधिक कार्रवाई करके निष्तारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: '...मुझे मिलेगा भारत रत्न', आखिर सपा नेता आजम खान ने ऐसा क्यों कहा?