UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को ट्रैक्टर के सामने फेंक दिया, ताकि वह आगे न बढ़ सके. इस दौरान चालक ने दुर्घटना को टाल दिया और समय रहते ट्रैक्टर को रोक लिया. घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लाले मऊ गांव की है. रविवार को दो भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था और उनमें से एक ने अपने दूसरे के खेत जोतने और कब्जा करने का प्रयास किया.


ट्रैक्टर को रोकने के लिए महिला ने ऐसा किया


ट्रैक्टर को आगे बढ़ने से रोकने के लिए एक भाई की पत्नी ने अपनी नवजात बेटी को उसके सामने फेंक दिया. इस पूरी घटना को एक स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एसपी गोंडा, आकाश तोमर ने कहा कि उन्होंने वीडियो क्लिप देखी है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी दर्दनाक घटना


इससे पहले ऐसी ही दर्दनाक घटना हापुड़ जिले से सामने आई थी.यहां एक महीला ने पति से झगड़ा होने पर अपनी एक साल की मासूम बेटी को उठाकर खेत में पटक दिया. इतना ही नहीं महिला ने इसके बाद उस मासूम की चप्पल से पीटाई भी क. महिला के इस कारनामे का विडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में हार तय, फिर भी सपा ने क्यों उतारा उम्मीदवार, जानिए- क्या है वजह


'पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती हैं', बढ़ती महंगाई पर 6 साल की मासूम ने पीएम मोदी को लिखी ये भावुक चिट्ठी