Gonda News: अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) करते हैं तो सावधान हो जाएं, कहीं अमेजॉन (Amazon) के नाम से आपके साथ धोखाधड़ी तो नहीं हो रही है. दरअसल, गोंडा (Gonda) के गायत्री पुरम के रहने वाले शख्स के साथ साइबर जालसाजी की घटना सामने आई है. जालसाज ने अमेजॉन का कर्मचारी बताकर और पीड़ित को लैपटॉप इनाम मिलने का लालच देकर अपने खाते में 10 हजार मंगवाए. उसके बाद जालसाज ने लालच देते हुए 5 लाख की साइबर ठगी कर डाली.


क्या है पूरा मामला?
पीड़ित ने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की तो साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 3 लाख वापस करवा दिए, तब जाकर उनके चेहरे पर खुशी लौटी. बता दें कि पीड़ित ने पहले वित्त खरीदी थी उसी का नंबर उसी पर था और कुछ दिनों बाद एक जालसाज ने अमेजॉन का कर्मचारी बताकर कहा कि आपका एक लैपटॉप इनाम में निकला है. जिसके बाद जालसाज ने कहा कि आप 10 हजार खाते में भेज दीजिए फिर आपको मिल जाएगा ऐसे करते-करते जालसाज ने अपने खाते में 5 लाख रुपए तक जमा करवा लिए.





साइबर सेल ने वापस कराए 3 लाख रुपए
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद 3 लाख रुपए वापस करा दिए गए. धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा और साइबर सेल को बुके भेंट कर सहृदय धन्यवाद दिया गया.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत