गोंडा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया मंथन, टीवी मरीजों के लिए दिया ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग पर मंथन किया.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) सोमवार को गोंडा (Gonda) के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग पर मंथन किया. मंथन के दौरान उन्होंने विभाग की कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए. जिस तरीके से कोविड-19 पर विभाग ने जीत हासिल की है और अधिकारियों से ज्यादा ध्यान रखने की बात कही.
क्या दिए निर्देश?
आप स्वास्थ्य विभाग के साथ गोंडा की पुलिस कर्मी टीवी की मरीजों को चिन्हित कर उनके इलाज करवाने का काम करें और डाटा फिटिंग करवाया जाएगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जो भी कमी स्वास्थ विभाग के अंदर है उसको सही करने की बात बताई गई है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी को सारी सुविधाएं जिला अस्पताल मिले. सरका सबका साथ सबका विकास को लेकर यह काम करेगी.
अधिकारियों को विशेष हिदायत
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि गोंडा की पुलिस स्वास्थ्य विभाग के साथ टीवी के मरीजों को चिन्हित करेगी. उन को जिला अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज करवाएगी. मंथन के दौरान जिले को टीबी मरीज मुक्त करने के लिए विशेष तौर पर डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष हिदायत बरतने को बताया है. बता दें कि दूसरे सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद से ही बृजेश पाठक एक्टिव मुड़ में नजर आ रहे हैं. वे लगातार विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Lucknow News: महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में भर्ती, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन