UP News: गोंडा (Gonda) के 496 मस्जिदों और 217 ईदगाह पर नमाज व बकरीद (Bakrid) का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने आज शांति समिति (Peace Committee) की बैठक की. जिसमें जिले की पुलिस, चारों तहसील के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और मुस्लिम धर्मगुरु और हिंदू नेता मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक के दौरान लोगों से बकरीद त्योहार को भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील जबकि यह भी साफ कर दिया कि कुर्बानी देने के बाद अवशेष सावधानी से हटाया जाएं.
भावनाओं को ठेस पहुंचने वालों पर रहेगी नजर
जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले ईद की तरह लोग अपने मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज अदा करेंगे कोई भी सड़क पर नमाज अदा नहीं करेगा. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु और हिंदू नेताओं ने शांति समिति की बैठक में बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का वादा किया.
पहले से तय स्थानों पर हो कुर्बानी
उधर, जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बकरीद और सावन को लेकर गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई है. बैठक में सबसे सहयोग की अपेक्षा की गई है. सबको बताया गया है कि जो भी त्योहार है वह धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए मनाए जाएं. बलिदान पहले से तय स्थानों पर हों किसी नए स्थान को चिह्नित नहीं किया जाएगा. इसके बारे में सबको सचेत भी किया गया है. धर्मगुरुओं ने आशा व्यक्त किया और हमें आश्वस्त भी किया है पहले की तरह त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे ईद पर नमाज पढ़ी गई थी वैसे ही पढ़ी जाए और सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. भ्रामक खबरें पोस्ट करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट न किए जाएं.