गोंडा जिलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल, जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
UP News: गोंडा जिले में डीएम नेहा शर्मा द्वारा ग्राम चौपाल में लोगों की समस्या सुनी जा रही है. डीएम नेहा शर्मा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें व ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठी नजर आ रही है.
Gonda News: गोंडा जिले में गोंडा के जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके ही ग्राम पंचायत में समाधान करने का एक अनोखा तरीका अपनाया गया है. खुद जिला अधिकारी नेहा शर्मा ग्राम चौपाल कार्यक्रम में जमीन पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनता की समस्याएं सुन रही है और मौके पर जनता की समस्याओं का निस्तारण भी कराया जा रहा है. जमीन पर बैठकर जनता की समस्याओं को अधिकारियों के साथ सुनकर निस्तारण करते गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें गोंडा डीएम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जमीन पर बैठकर जनता की जन समस्याएं सुन रही है.
गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने 'गांव की समस्या, गांव में समाधान' की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित गांवों में एक बार फिर ग्राम चौपाल लगेगी. इसकी शुरुआत आज 21 जून से कर दी गई है. इन चौपालों में तहसील, विकासखण्ड एवं समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को ग्राम में चिन्हित भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, एचएस रजिस्टर तथा ग्राम में घटित बड़ी घटनाओं की सूचना के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या बोली जिलाधिकारी नेहा शर्मा
जिलाधिकारी ने नेहा शर्मा ने बताया है कि इसके पहले ग्राम चौपाल 01 की शुरुआत की गई थी और ग्राम. चौपाल 01 शुरुआत सफल रही ग्राम चौपाल वन की सफलता के बाद ग्राम चौपाल को शुरूआत किया गया है ज्यादातर उन गांवों को ग्राम चौपाल में शामिल किया गया है जहां पर जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें आ रही थी ग्राम चौपाल के दौरान हमारे सभी विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं. समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है.गोंडा जिले में दूर-दराज के गांवों में लगने वाली ग्राम चौपाल की शुरुआत आज डीएम ने 21 जून से ग्राम चौपाल शुरू कर दिया है. 16 ब्लॉक के 5-5 गांवों को चिन्हित किया गया है.
ये भी पढ़ें: सीएसजेएमयू और कानपुर आईआईटी मिलकर चलाएगा साइबर प्रोग्राम, 6 महीने में स्टूडेंट बनेंगे एक्सपर्ट