UP News: गोंडा (Gonda) का जिला प्रशासन (District Administration) 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार हर थाने में मुस्लिम धर्मगुरु पीस कमेटी (Peace Committee) के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. वे लोगों को आगाह कर रहे हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी भी तरह की जातिगत या भड़काऊ बयानबाजी करने पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अब तक चार थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर चुके हैं.


'नहीं तो बुलडोजर की भाषा में होगी बात'


पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के साथ भारी पुलिस बल ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया. मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग चाय की भाषा में अगर समझ जाएं तो ठीक है नहीं तो पुलिस प्रशासन तैयार है. रोज सुबह परेड ग्राउंड में तैयारी की जा रही है. पुलिस हर स्थिति में निपटने को तैयार है अगर कोई उपद्रव करेगा तो पुलिस प्रशासन उनके साथ बुलडोजर की भाषा में बात करेगा. आपत्तिजनक या भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. 


Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी


'अराजक तत्वों के साथ निपटने के लिए तैयार'


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई. इसमें सभी धर्मों के गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों को जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए बधाई दी गई. इसके साथ ही अगले शुक्रवार की नमाज को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष, निर्भीक व विधि संगत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनपद के लोगों की सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं. बेहतर सुरक्षा का भाव जागृत करना, सभी की हर सम्भव मदद करना व अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है.


ये भी पढ़ें -


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' का सितम समाप्त, आज से बरसेंगे बादल, जानें- किन-किन जिलों में होगी बरसात