Diwali 2023: गोंडा में वनटांगिया समुदाय को दिवाली का तोहफा, पहली बार वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन
Gonda News: धनतेरस से एक दिन पहले वनटांगिया ग्राम में जाकर वनटांगिया समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया गया. प्रशासन की तरफ दीप महोत्सव का भी आयोजन किया.
Gonda News: गोंडा में वनटांगिया समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए योगी सरकार ने अनूठी पहल की है. पहली बार वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया. वनटांगिया ग्राम महोत्सव के माध्यम से दीपावली (Diwali 2023) की सौगात दी गई. जिलाधिकारी के अथक प्रयास से रामगढ़ में वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया. वनटांगिया समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वस्त्र, मिठाई, पटाखे, कंबल, साड़ी, पोषण पोटली, स्वच्छता किट का उपहार दिया गया. प्रशासन की ओर से रामगढ़ के वनटांगिया ग्राम में 2100 दीपों की व्यवस्था की गई थी. मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संयुक्त रूप से 2100 दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया.
जंगल में रहनेवाले लोगों के लिए दीपावली की बड़ी सौगात
मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और जिलाधिकारी नेहा शर्मा समेत कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. रामगढ़ में सुबह 10 बजे से वनटांगिया ग्राम महोत्सव शुरू हो गया था. स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग, महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे. वनटांगिया समुदाय से जुड़े पात्र लोगों को पेंशन, आवास, शौचालय, आधार और आयुष्मान कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन कराने की भी व्यवस्था की गई थी.
प्रशासन ने किया वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन
वनटांगिया ग्राम महोत्सव के माध्यम से ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. चिकित्सा शिविर लगाकर वनटांगिया समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान ग्रामवासियों में आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड समेत अन्य कार्ड बांटे गए. अधिकारियों ने ग्रामवासियों के साथ आतिशबाजी कर दीपोत्सव का सफल आयोजन किया. जिला पंचायती राज विभाग की तरफ से स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. सरकारी सुविधाओं का लाभ पाकर ग्रामवासी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रशासन का धन्यवाद दिया. ग्रामवासियों ने कहा कि प्रशासन का नटांगिया ग्राम महोत्सव से बहुत फायदा हुआ.
Azam Khan News: आजम खान पर एक और एक्शन, दारुल अवाम दफ्तर-रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील