Gonda News: गोंडा (Gonda) जिले में बुधवार को दूसरे दिन भी जिला प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर गरज रहा है और सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण (Encroachment) को कई जेसीबी (JCB) के जरिए तोड़ कर हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स भी इलाके में तैनाती की गई है. अब तक एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया है.
प्रशासन का कहना है कि गुरुवार को 25 दुकानों और मकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के काम का निरीक्षण करने खुद गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. उनसे कहा गया कि जितना हिस्सा अतिक्रमण में आता है उतना ही जेसीबी से गिराया जाए. अतिक्रमण हटाते समय कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, हादसे से बचा जाए और सावधानीपूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाए.
डीएम ने बताया - बार-बार किया था अनाउंसमेंट
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि नजूल की भूमि पर कुछ अतिक्रमित क्षेत्र था और उसको लेकर कई बार लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. हम लोगों ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए रेड मार्किंग भी कराई थी. और बार-बार अनाउंसमेंट भी कराया गया था. लेकिन जिन लोगों ने नोटिस के बाद भी नहीं सुना, तो अब अतिक्रमण हटाया जा रहा है. कुल 47 दुकानों और मकानों को चिह्नित किया गया है.
अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी. लेकिन लोग प्रशासन की अपील पर अमल नहीं कर रहे थे. इसके बाद हम लोगों ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपील की कि जिन भी लोगों को नोटिस दी गई है वे अपने आप अवैध कब्जे को खाली कर दें.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'व्यक्तिगत तौर पर जाति आधारित गणना का हूं समर्थक', यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान