UP Suicide Case: गोंडा में मानसिक प्रताड़ना की वजह से डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. डॉक्टर देवी दयाल का शव क्लीनिक में फंदे से झूलता पाया गया. मोहल्लेवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डॉक्टर की क्लीनिक से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में पत्नी, साली और साले को डॉक्टर ने मौत का जिम्मेदार ठहराया है. डॉक्टर देवी दयाल की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था.
पत्नी की प्रताड़ना का शिकार बने डॉक्टर
पुलिस ने मृतक डॉक्टर के पिता की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पिता ने डॉक्टर की पत्नी, साली और साले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में डॉक्टर देवी दयाल घर पर क्लीनिक चलाते थे. बताया जा रहा है कि पत्नी परिवार से अलग रहने का डॉक्टर पर दबाव बना रही थी. दंपति के बीच अक्सर तकरार होता था. कुछ दिन पहले पत्नी प्रिया यादव, साली भारती और साले राजू ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी थी. मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर डॉक्टर ने क्लीनिक में फंदे से लटककर जान दे दी.
क्लीनिक में फंदे पर लटककर दे दी जान
मरने से पहले डॉक्टर ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो में खुदकुशी का कारण पत्नी को डॉक्टर ने बताया है. पिता श्यामनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया है कि डॉ देवी दयाल ने मरने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो में उन्होंने खुदकुशी का कारण पत्नी के उत्पीड़न को बताया है. पिता की तहरीर और सुसाइड नोट को आधार बनाकर तीन लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. जांच के आधार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी, साली और साले के खिलाफ मुकदमा लिखा है.
UP Politics: सपा को तगड़ा झटका! अखिलेश यादव के करीबी ने छोड़ी पार्टी, इस वजह से थे नाराज