Gonda News: गोंडा में गन्ना बकाया भुगतान ना होने से नाराज किसान आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, बजाज कुंदरकी शुगर मिल में लगभग 212 करोड रुपये भुगतान न होने से नाराज सैकड़ों किसान लामबंद होकर मिल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर रहे है. किसानों की मांग है कि जब तक पिछला बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.
बताया जा रहा है कि प्रशासन के लचर रवैया से किसान परेशान हैं. पिछले साल भी किसानों ने आंदोलन किया था. इसके बाद आश्वाशन मिला था कि बकाया भुगतान हो जाएगा फिर भी अभी तक कुछ नहीं हुआ. किसान मिल प्रशासन से भुगतान देने की मांग कर रहा है फिर भी भुगतान अभी तक नहीं हो पाया, जिससे किसान परेशान हैं.
आक्रोशित किसानों ने दी ये जानकारी
आक्रोशित किसानों ने बताया है कि लगभग हजारों की संख्या में किसान यहां पर इकट्ठा होकर मिल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कई थानों की फोर्स और मजिस्ट्रेट भी मौजूद है. बता दें कि शामली में भी किसान धरने पर बैठे हुए हैं. वे नेशनल हाईवे 709 एडी पर गांव पंजीठ रामडा चौराहे पर पुल और अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे हैं. पानीपत के सिवाह से नगीना तक नेशनल हाईवे 709 एडी का निर्माण कार्य जीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-