Gonda News: गोंडा की छपिया पुलिस ने दिलीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त राजमान को गिरफ्तार किया है. 2 हजार रुपए की उधारी को लेकर के साजिश के तहत दोस्त राजमान ने अपने ही दोस्त दिलीप की ईंट के टुकड़ों से वार करके निर्मम तरीके से हत्या कर मौके से फरार हो गया था. मृतक की पत्नी कल्यनी की तहरीर पर छपिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 


वादिनी कल्यानी कुमारी पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम मकोइया ने बीते 2 जुलाई को थाना छपिया पुलिस को सूचना दी गयी की उसके पति 29 जून को बभनान बाजार सब्जी लेने गये थे वापस नहीं आये. 1 जुलाई को सुबह पता चला की जमुनहा गाँव में अनाज के गोदाम के पीछे उनकी लाश पड़ी हुई है . तहरीर के आधार पर थाना छपिया पर  धारा 302 के तहत अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया एवं तत्काल उच्च अधिकारीगण द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. 


पूछताछ में आरोपी ने हत्या का किया खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक दिलीप मेरा दोस्त थे. कुछ महिने मैं पहले दिल्ली में साथ रहकर पेंटिंग और पी0ओ0पी0 का कार्य करते थे. उसी दौरान हमसे दिलीप ने दो हजार रुपये उधार लिए थे. बार-बार अपने पैसे मांगने पर भी मृतक द्वारा पैसे नहीं लौटाया गया. जिसको लेकर 29 जून को हमने मृतक दिलीप को फोन करके बुलाया और उसे जमुनहा गाँव में अनाज के गोदाम के पीछे ले जाकर शराब पिलाई. उसी दौरान दिलीप से पैसे माँगने को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद हमने नशे की हालत में दिलीप के सिर पर ईट के टुकडे से चोट पहुँचाकर जान से मार दिया और मौके से फरार हो गया था.


पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष छपिया सहित सर्विलांस को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था. आज  थाना छपिया पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त- राजमन पुत्र रामशंकर निवासी नेतौरी मौजा मकोइया थाना खोड़ारे, जनपद गोण्डा को फूलपुर चौराहे से पहले रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Agra Weather News: आगरा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, 4 दिन के लिए विभाग ने किया अलर्ट जारी