Gonda News: गोंडा में घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात, आला अधिकारियों ने मुलाकात कर बांटी राहत सामग्री
UP News: गोंडा में घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में लोगों में दहशत का माहौल है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी किनारे बसे गांव में पानी घुस गया था.
UP Latest News: गोंडा में घाघरा नदी भले ही खतरे के निशान से नीचे बह रही हो लेकिन घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों घरों में दहशत और परेशानियां बरकरार है. 2 दिनों पहले घाघरा नदी का जलस्तर के चलते नदी किनारे बसे घरों गांव में पानी घुस गया था जिसको लेकर लोग परेशान हैं. तरबगंज तहसील क्षेत्र के ऐली परसोली तटबंध के पास नदी किनारे बसे घरों में बाढ़ जैसे हालात हैं और लगातार घाघरा नदी कटान कर रही जिससे अब तक कई कच्चे मकान पानी में बह गए हैं और हजारों एकड़ फसल हर साल बर्बाद हो जाती है.
गोंडा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और अपर जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी तरबगंज के साथ बाढ आपदाधिकारी के साथ ऐली परसोली तटबंध का निरीक्षण किया वहीं बाबूराम पुरवा गांव की बाढ़ पीड़ितों से उनसे मुलाकात कर उनको त्रिपाल व खाने-पीने के सामान को वितरित किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा है कि घाघरा नदी में जलस्तर अधिक होने के चलते कुछ घरों गांव में पानी घुस गया था जिसको लेकर उनसे वार्ता की गई है और कुछ कच्चे मकान भी पानी में बह गए हैं नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले उन लोगों को विस्थापित कर दिया गया था हटा दिया गया था किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है यहां पर चकबंदी प्रक्रिया चल रही है.
रणनीति बनाकर जहां जिनके घर पानी में बह गए हैं उनको भविष्य में आवास दिया जाएगा क्योंकि नदी के किनारे एक दो ही घर बसे हुए हैं जिससे कोई दिक्कत नहीं है बस चौकियां बनाई गई हैं और लगातार बार और सिंचाई खंड के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह