Gonda Flood: उफान पर घाघरा नदी, 130 गांव के 35 हजार लोग प्रभावित, पीड़ितों को बांटे गए राशन किट
Gonda Flood News: गोंडा जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों को तिरपाल, राशन किट और लंच पैकेट बांट रहा है. गोंडा के 35 हजार लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. पढ़ें खबर-
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 97 सेमी ऊपर बह रही है. अयोध्या के पास सरयू नदी भी उफान पर है. वहीं, गोंडा सदर तहसील में कई सहायक नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर आ गई हैं. इसके चलते तहसील सदर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के नकहारा गांव में बाढ़ से तबाही मची है. बताया जा रहा है कि तरबगंज तहसील में घाघरा और सरयू नदी के पास के इलाकों के घर पानी में डूब गए हैं या टापू में तब्दील हो गए हैं. लोग बचने के लिए छतों का सहारा ले रहे हैं और ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों का आरोप, पीड़ितों तक नहीं पहुंच रहे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल 130 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 35 हजार से ज्यादा लोग के करीब बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. घाघरा और सरयू नदी के तलहटी पर बसे गांव वालों का जीना दुश्वार है. दूसरी तरफ, खेतों में लगी धान की फसल भी डूबने के चलते बर्बाद हो रही है. फिलहाल, जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल, गर्म खाना और राशन किट लगातार बांट रही है. लेकिन, बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि अभी तक यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीड़ितों को बांटेंगे राहत सामग्री
जरूरतमंदों को बांटे गए राशन किट और लंच पैकेट
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के नकहारा गांव में कच्चे मकान पानी से घिरे हुए हैं. आदमी क्या जानवर भी पानी से परेशान हैं. जल संकट से त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं गांव के पीड़ित बुजुर्ग ने कहा है कि हर तरीके से दिक्कत है. कोई अधिकारी यहां पर नहीं आया है. जानवरों की दिक्कत, खुद के खाने पीने की दिक्कत, किसी तरीके से बस गुजर बसर हो रहा है. वहीं, गोंडा के जिला अधिकारी ने कल तरबगंज तहसील और सदर के कई बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को लंच पैकेट के साथ राशन किट बांटे हैं. पशुपालकों को भूसा वितरण करवाया गया है. जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों को मिलाकर 228 नाव की व्यवस्था करवाई है.
पहले 112, अब 130 गांव बाढ़ से प्रभावित
वहीं, पूरे मामले पर गोंडा के जिला अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा है कि अभी भी गोंडा में घाघरा का जलस्तर एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से ऊपर है. लेकिन, अब धीरे-धीरे घाघरा नदी का जलस्तर घट रहा है. कल की तुलना में नदी का जलस्तर कम हुआ है. अब गोंडा में 112 गांव की जगह 130 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. लोगों के आने जाने के लिए पर्याप्त संख्या में नावें लगा दी गई हैं. एसडीआरएफ, जल पुलिस और यहां की लोकल पुलिस को लोगों की मदद के लिए लगाया गया है.
अब नदी में ज्यादा पानी नहीं किया जा रहा डिस्चार्ज
नेपाल में 2 दिन से बारिश नहीं हुई है इसलिए नदी में कम पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. इससे धीरे-धीरे बाढ़ के हालात सामान्य होंगे. गोंडा में तीन तहसील क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं. घाघरा नदी के साथ टेढ़ी नदी और विशुही की नदी का भी जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी भी घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.