UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सियासी उठापटक भी तेज हो गई है. बीजेपी के बड़े नेता समाजवादी पार्टी का दामन थामने में लगे हुए हैं तो समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी में जा रहे हैं. इस सियासी उठापटक पर सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया. विनय कटियार ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी की थी कि कुछ लोग बीजेपी छोड़कर साइकिल पर सवार हो रहे हैं.
कुछ और बड़े नेता सपा में आने का कर रहे प्रयास-सपा नेता
इस बयान पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि विनय कटियार बहुत बड़े नेता है. मैं उनसे एक चीज और कहूंगा यह बयान उन्होंने बहुत जल्दबाजी में दे दिया है अभी कुछ और भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता जिनका कद विनय कटियार से बड़ा है वे समाजवादी पार्टी में आने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लगातार प्रयास कर रहे हैं. अभी उनको 20 तारीख तक अपने इस बयान पर रुकना चाहिए था. 20 तारीख को हम उनसे पूछेंगे कितने ऐसे लोग आए जो बीजेपी के हैं संघ से आए हैं..
अयोध्या में योगी को जीतने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ेंगे-सपा नेता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पड़ोसी जनपद अयोध्या से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट पर बयान देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वे अयोध्या में चुनाव लड़ेंगे तो अयोध्या में चुनाव जीतना उनके लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा. 2022 में सपा सरकार बनाएगी और 10 मार्च को बीजेपी अपना बोरिया बिस्तर लेकर के चली जाएगी.
वहीं बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस सियासी उठापटक पर कहा था कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. इसपर पूर्व मंत्री ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बड़बोले बयान के लिए जाने जाते हैं. पश्चिम बंगाल में विजयवर्गीय ने बीजेपी को अंधकार में रखा कि हम 200 के पार आंकड़ा जाएगा और 77 पर आकर रुक गए.
सपा के पूर्व मंत्री ने कहा कि, समाजवादी पार्टी में हर नेता का सम्मान है और लोग अपनी बात सम्मान के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से कह सकते हैं. समाजवादी पार्टी में लोगों के आने की प्रक्रिया चल रही है. समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में जीतकर इसबार सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: