(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gonda Crime News: गोंडा में नाबालिग से गैंगरेप मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे
Gonda Crime News: यूपी के गोंडा में पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों पर एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप है.
Gonda Crime News: यूपी के गोंडा में पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बीते 31 मार्च को यहां के कोतवाली नगर में नाबालिग के साथ गैंगरेप का केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपियों पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद सबसे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और फिर एक-एक चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
गैंगरेप के चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दरअसल 31 मार्च को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था. पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में धारा 376 DA , 3(2)5 SC/ST Act और 3/4 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए 3 टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त कार्रवाई करके हुए 2 मार्च को आरोपियों के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने सबसे पहले मुख्य आरोपी राजा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दूसरा आरोपी रिजवान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की कार्रवाई को देख तीसरा आरोपी रिजवान डर गया और उसने खुद ही थाने में आकर सरेंडर कर दिया और चौथे आरोपी महफूज को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. महफूज के पैर में गोली लगी है. इस तरह इस मामले के चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस को चौथे आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है.
जांच कर रही टीम को मिला इनाम
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने मामले की जांच में जुटी पुलिस को 25 हजार रुपए इनाम देने का एलान किया है. वहीं इस मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.