Gonda News: गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, 14 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश के गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. घाघरा के जलस्तर के कारण तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
UP News: गोंडा (Gonda) में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एल्गिन ब्रिज (Elgin Bridge) पर घाघरा नदी (Ghaghra) खतरे के निशान (Danger Mark) से 78 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. वहीं श्रावस्ती (Shravasti) में भी राप्ती नदी (Rapti River) कहर बरपा रही है. देवीपाटन मंडल में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर होने से मंडल में नदी किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
18 गांव हैं बाढ़ से पीड़ित
आज देवीपाटन मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बाढ़ की समीक्षा की और कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है जिसमें गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा गया है. गोंडा के बाढ़ से प्रभावित स्थानों की बात जाए तो तरबगंज तहसील में 14 और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के चार गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. यहां की 14 हजार आबादी प्रभावित हुई है जिन्हें प्रशासन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है.
क्षति के आकलन में जुटी राजस्व टीम
अपर मंडलायुक्त राकेश चंद शर्मा ने बताया है कि तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बीच लगातार नदियों का जलस्तर ऊपर हुआ है. कई गांव और आबादी बाढ़ से प्रभावित है. पूरे मंडल में राजस्व विभाग की टीम क्षति के आकलन में जुटी हुई है और सही आंकड़े आने के बाद ही जानकारी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोंडा के कुआनो नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गोंडा सहित 10 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर अलर्ट रहने को कहा था.
ये भी पढ़ें -