Gonda Flood News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जहां घाघरा नदी एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. शारदा सरयू और गिरजा बैराजों से 237647 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज की जाने के के बाद लगातार घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. गोंडा के तरबगंज तहसील क्षेत्र के तीन गांव आर्थिक रूप से बाढ़ प्रभावित है. गांव की संपर्क मार्ग पर पानी भर प्रभावित है. जिला प्रशासन लगातार राशन और राहत किट का वितरण कर रहा है. इसके अलावा, एसडीआरएफ और एक फ्लड यूनिट की टीम भी तैनात की गई है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.


फ्लड डिवीजन के अधिकारी लगातार नदी के जलस्तर और तटबंध की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने में जुटे हुए हैं .काटन की स्थिति पर भी जिला प्रशासन की नजर है. जिला प्रशासन बार को लेकर अलर्ट मोड जिलाधिकारी का कहना है कि अभी बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है .हमारे सिंचाई विभाग और फ्लड डिवीजन के अधिकारी लगातार तटबंध की निगरानी कर रहे हैं तरबगंज तहसील क्षेत्र के जो तीन गांव आशिक.रूप से बाढ़ से प्रभावित है वहां पर तहसील स्तर से राशन और राहत किट का वितरण किया जा रहा है.


तटीय इलाकों में जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर नदी का जलस्तर हो गया है. तटीय इलाकों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. तरबगंज तहसील क्षेत्र के तीन गांव आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हो चुके है. घाघरा नदी में पड़ोसी देश नेपाल और विभिन्न बैराजों से 24 घंटे के अंदर छोड़े गए 6 लाख क्यूसेक पानी के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण गोंडा जिला प्रशासन ने करनैलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्रों के तटीय इलाकों में मुनादी करवा दी है और लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.


बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 60 नावें की गई तैनात
घाघरा नदी का जलस्तर अब एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. पिछले 12 घंटों में नदी का जलस्तर एक सेंटीमीटर से ,10 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है. गिरजा बैराज से 141,702 क्यूसेक, शारदा बैराज से 68,147 क्यूसेक और सरयू बैराज से 17,016 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद, नदी के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.बाढ़ के कारण करनैलगंज और तरबगंज तहसील के 23 गांवों की लगभग 9,000 जनसंख्या और 5,000 के करीब पशु प्रभावित हुए हैं. राहत कार्य के तहत, बाढ़ प्रभावित लोगों के आवागमन के लिए करीब 60 नावें तैनात की गई हैं. 


क्या बोली जिलाधिकारी नेहा शर्मा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिला प्रशासन पूर्ण तरीके से अलर्ट है. फ्लड डिवीजन के अधिकारी तटबंध और काटन की निगरानी कर रहे हैं. तरबगंज तहसील क्षेत्र के तीन गांव आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित है. गांव के संपर्क मार्ग पर पानी भरा है. राशन किट और राहत किट का वितरण तहसील स्तर से किया गया है. लगातार जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है और अभी बाढ़ की स्थिति नियंत्रित है.


ये भी पढ़ें: Bharat Bandh के दावों के बीच मायावती ने की खास अपील, कहा- बिना हिंसा के...