गोंडाः बच्चियों को दी जा रही ताइक्वांडो की ट्रेनिंग, मिशन शक्ति के तहत मनचलों पर भी नजर
उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रशासन बच्चियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहा है. वहीं, एंटी रोमियो स्क्वाड भी सक्रिय है.
गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मिशन शक्ति' के तहत प्रदेश के कई थानों में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया है. वहीं, गोंडा का जिला प्रशासन बालिकाओं-महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस सिलसिले में बच्चियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वहीं, एंटी रोमियो टीम स्कूल में बालिकाओं को उनके अधिकारों, डायल 112, 1090 सहित पुलिस की सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है. प्रत्येक थाने की एंटी रोमियो टीम अपने क्षेत्र के शहर और कस्बों में आने जाने वाली महिलाओं-बच्चियों को शाम के समय में जागरूक कर उनका हाल जान रही है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई है. जो भी महिला-बच्चियों के साथ छेड़खानी और अन्य अपराध करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बालिकाओं-महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. शासन की मंशा है कि उनको आत्मनिर्भर बनाया जाए.
जिसके तहत उनको विभिन्न प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. पुलिस की सुरक्षा और उनके क्या अधिकार है, इस बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. 1090 वूमेन पावर लाइन सहित हेल्पलाइन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. एंटी रोमियो टीम स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को जागरूक कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी बदरीनाथ धाम में अब तक 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानें- कब बंद होंगे कपाट