Gonda Crime News: गोंडा में एक पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बेटी की ही गला रेत कर हत्या कर दी थी.पुलिस ने पूरी घटना का किया खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पिता राजेश शुक्ला अपनी बहन के लड़के से अपनी बेटी की शादी करवाना चाहता था. लेकिन लड़की शादी से मना कर रही थी.क्योंकि परिजन जिस युवक से शादी करवाना चाहते थे वह दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद है.
दरअसल यह पूरा मामला थाना धानेपुर क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में मंगलवार की रत्रि है. जहां श्वेता तिवारी नाम की युवती की गला रेतकर कर हत्या की गई थी और मृतका की पिता ने अपने भाई और भतीजे को फसाने के लिए आरोपी बनाया था. पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरण शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू को बरामद कर लिया है. जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई को फसाने के लिए पूरा आरोप अपने भाई और भतीजे पर लगा दिया लेकिन पुलिस ने पूरी जांच की और जांच में बेटी के माता-पिता ही हत्या हत्यारे निकले अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गयी थी.मृतका के नाना बृजबिहारी मिश्र निवासी खिरई खिरवा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा की तहरीर पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया .पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष धानेपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल
वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त की पुत्री श्वेता (मृतका) की मां का देहांत कई वर्ष पूर्व हो चुका था. जिसके उपरांत उसने दूसरी शादी कर ली थी .मृतका अपने पिता व सौतेली मां के साथ रह रही थी.अभियुक्त राजेश शुक्ला अपनी बेटी श्वेता की शादी शिवम शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला नि0 टण्टनपुरवा उजेहना थाना कौड़िया जनपद गोण्डा से करना चाहता थास जो पहले से दहेज मृत्यु के मुकदमे में जेल में है .जिससे श्वेता शादी करने से मना कर रही थी.
इसी दौरान राजेश शुक्ला का अपने भाइयों से पैतृक मकान/जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद होने के कारण उनको फंसाने के उद्देश्य से अभियुक्तगण ने 10/11 जून की रात्रि अपनी पुत्री श्वेता की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. तथा डायल-112 पर अपने भाईयों को फंसाने के उद्देश्य से झूठी सूचना दी थी .अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए धारदार असलहा को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: चार धाम यात्रा के लिए रामनगर से नया रूट खोलने की तैयारी, सीएम धामी के आदेश पर रिपोर्ट तैयार