Gonda News Today: गोंडा जिले में उदासीन अखाड़े की लगभग 200 साल से ज्यादा पुरानी हनुमान जी की बड़ी संगत मंदिर के जमीन पर कुछ अवैध ढंग से कब्जा कर लिया था, यहां पर कथित अतिक्रमणकारी टीनशेड डालकर अपना वाहन खड़ा करते थे. इसकी शिकायत मिलने पर बुधवार (18 दिसंबर) को जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे को हटा दिया.


ये पूरा मामला गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमामबाड़ा मोहल्ले का है. यहां पर उदासीन अखाड़े की लगभग 200 साल से अधिक पुराना हनुमान जी की बड़ी संगत मंदिर है. इस मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और टीन शेड डालकर अतिक्रमणकारी यहां पर अपने वाहनों को पार्क करते थे.


शिकायत पर डीएम का एक्शन
इस घटना की शिकायत मिलने पर गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद प्रशासन ने बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए मंदिर की जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया. 


डीएम नेहा शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से साफ सफाई करवाने और अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण, हनुमान जी और भगवान शंकर की प्रतिमा मौजूद है. 


बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग पांच सौ सालों से पूजा अर्चना की जाती है. बीते काफी दिनों से मोहल्ले के रहने वाले लोगों मंदिर की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर लिया था. यहां अतिक्रमणकारियों टीन शेड लगाकर अपने वाहन खड़ा करते थे. मंदिर के आसपास काफी गंदगी भी फैली हुई थी. 


डीएम ने दी चेतावनी
अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई कराने को लेकर मंदिर के पुजारी ने गोंडा डीएम नेहा शर्मा मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी. अतिक्रमण हटाने के बाद गोंडा डीएम ने मंदिर की जमीन पर दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने दोबारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद? सीएम से शिकायत के पैमाइश शुरू